Tuesday, December 31, 2024

गंवई जीवन के साधु पुरुष थे जगन्नाथ चौधरी: अवध बिहारी चौबे


जगन्नाथ चौधरी की पुण्यतिथि पर हुई सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा
बलिया। विनय और विनम्रता के दिनमान जगन्नाथ चौधरी अप्रतिम थे। वह परित्यक्तों और मजदूर किसानों की पीड़ा को पढ़ने व जानने वाले गंवई जीवन के साधु पुरुष थे। उनकी समाजवादी सोच को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है।

उक्त बातें जनपद के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पं.अवध बिहारी चौबे ने कही। वह मंगलवार को कदम चौराहा के निकट तिराहे पर जगन्नाथ चौधरी की पुण्यतिथि पर आयोजित सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे। 'बलिया : विकास की भूमिका' विषय पर आयोजित सभा में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुधीर राय ने विकास पुरुष व पूर्व सांसद स्व.चौधरी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का शुभारंभ स्व.चौधरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ।

 कार्यक्रम में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी पंडित राम विचार पाण्डेय, पूर्व विधायक दीनानाथ चौधरी, राजकुमार पाण्डेय, सांसद सनातन पाण्डेय, रमाशंकर तिवारी, जाकिर हुसैन, शिवानंद ओझा, मनोज यादव, सियाराम यादव, संतोष तिवारी, राजेंद्र चौधरी, रमाशंकर यादव, जयशंकर प्रसाद , कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष उमाशंकर पाठक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओम प्रकाश तिवारी, सत्यप्रकाश उपाध्याय मुन्ना आदि लोग मौजूद रहे।  कार्यक्रम का अध्यक्षता साहित्यकार जनार्दन राय एवं संचालन रमाशंकर यादव ने किया।

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...