मद्धेशिया समाज की वार्षिक बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
वाराणासी। मध्यदेशीय वैश्य महा सभा की वाराणसी इकाई ने मंडुवाडीह स्थित समाज के संरक्षक गणेश शंकर गुप्ता जी के आवास पर महिला समिति युवा समिति और वरिष्ठ समिति की बैठक हुई।
बैठक में राजेश गुप्ता पूर्व राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष ने बताया कि नया वर्ष 2025 में शिक्षा पर विशेष महत्व देने की जरूरत है। उपस्थित समाज के पुरोधाओं ने कुल देवता बाबा गणिनाथ जी मंदिर में प्रत्येक दिन होने वाले दर्शन हेतु आवश्यक बातों पर चर्चा करते हुए सबसे अपील किया कि 1 जनवरी 2025 को सभी स्वजातीय मुकिमगंज स्थित मंदिर पर दर्शन के उपरांत ही कही और का कार्यक्रम बनाएंगे। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ महिला श्रीमती शीला कान्दू ने कहा कि यहाँ उपस्थित संगीता गुप्ता, मीरा गुप्ता, मधु गुप्ता बहनों को दहेज जैसे दानव का खुल कर बहिष्कार करने की जरूरत है।
इस दौरान गणेश गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता , विनोद गुप्ता, रंजीत गुप्ता, लोकेश गुप्ता चंदौली से पधारें अध्यक्ष गणेश गुप्ता, महामंत्री रविन्द्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष लाल बहादुर गुप्ता, हेमन्त गुप्ता, राजकुमार गुप्ता आदि ने अपने अपने विचार रखें। संचालन राजेश गुप्ता तथा धन्यवाद गोपाल गुप्ता ने दिया।
No comments:
Post a Comment