Sunday, December 29, 2024

मदद संस्थान की रीढ़ है ग्राम अध्यक्ष: अखिलानंद तिवारी

बिगही की बैठक में बोले मदद संस्थान के अध्यक्ष
बलिया। मानवता के कल्याण के लिए काम करने वाली मदद संस्थान की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार के दिन बिगही गांव में ग्राम अध्यक्षों की नियुक्ति के संदर्भ में की गई। बैठक में सर्वसम्मति से बिगही गांव के ग्राम अध्यक्ष के रूप में लालबाबू तिवारी, बहुआरा गांव के ग्राम प्रधान संजय तिवारी, सोनवानी गांव के पिंटू मिश्रा एवं अगरौली के शत्रुघ्न पाण्डेय को मदद संस्थान का ग्राम अध्यक्ष चुना गया। 

बैठक को संबोधित करते हुए मदद संस्थान के अध्यक्ष अखिलानंद तिवारी ने कहा कि जनपद के असहाय लाचार बीमार एवं पीड़ित लोगों की खोज खबर करने के लिए ही मदद संस्थान की स्थापना हुई है। ऐसे लोगों को मदद संस्थान अपने स्तर से यथा संभव मदद देकर उनके जीवन स्तर को बदलने का काम करता है। कहा कि इसी क्रम में जनपद के प्रत्येक गांव में ग्राम अध्यक्षों की नियुक्ति कर ऐसे लोगों को खोज-खोज कर मदद संस्थान मदद करने का काम करता है और आगे भी करता रहेगा। कहा कि समाज के अनेक लोग इस संस्थान से जुड़ रहे हैं ताकि अपने मानव जीवन में पुनीत कार्य करने का अवसर मिल सके और अबतक भी संस्थान द्वारा जितने गरीब लाचार असहाय एवं बेहद जरूरतमंदों की मदद की गई है। निश्चित रूप से उनका जीवन बदला है और वो लोग संकट से उबरे है।

 इस मौक पर जितेंद्र उपाध्याय, रणजीत सिंह, शंकर प्रसाद चौरसिया, बच्चन जी प्रसाद, अरुणेश पाठक, विनोद तिवारी, विकास तिवारी, संजय तिवारी, लालबाबू तिवारी, शत्रुघ्न पांडे, पिंटू मिश्रा, राजीव शंकर चतुर्वेदी, संतोष तिवारी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: रणजीत सिंह

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...