Tuesday, December 24, 2024

जरूरतमंद लोगों के मदद करने की दिशा में और तेज गति से काम करेगी मदद संस्थान

अनिल सिंह बेलहरी एवं घनश्याम पांडेय जनाड़ी में बने मदद संस्थान के ग्राम अध्यक्ष 
बलिया। मदद संस्थान द्वारा जनपद के ग्राम पंचायत बेलहरी के पूर्व प्रधान अनिल सिंह को ग्राम अध्यक्ष एवं जनाड़ी ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान घनश्याम पांडेय को ग्राम अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। 

यह जानकारी देते हुए मदद संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इन दोनों महान हस्तियों के मदद संस्थान से जुड़ने के बाद मदद संस्थान ग्राम पंचायत बेलहरी एवं ग्राम पंचायत जनाड़ी में सक्रिय एवं मजबूत होने के साथ ही गरीब असहाय लाचार बीमार एवं बेहद जरूरतमंद लोगों के मदद करने की दिशा में और तेज गति से काम करेगी। अपने नियुक्ति की सूचना मिलने पर दोनों महानुभावों ने कहा कि मदद संस्थान से जुड़ना हम सभी लोगों के लिए सौभाग्य की बात है। क्योंकि निस्वार्थ भाव से समाज के जरूरतमंद लाचार असहाय लोगों की सेवा खोज खोज कर जिस प्रकार मदद संस्थान कर रहा है। उसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है। 

इसके लिए हम दोनों भाई मदद संस्थान से जुड़े एक-एक कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं। कहा कि संस्थान द्वारा हो रहे सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे।
रिपोर्ट: रणजीत सिंह

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...