Thursday, December 26, 2024

स्व.शारदानन्द अंचल जी के प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करना दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय: सुशील पाण्डेय


पूर्व मंत्री की मूर्ति क्षतिग्रस्त किए जाने पर सपा ने व्यक्त किया क्षोभ
बलिया। पूर्व मंत्री स्व.शारदानन्द यादव की चितबड़ागांव थाना अंतर्गत रामपुर चिट के पास स्थित मूर्ति के क्षतिग्रस्त किए जाने पर समाजवादी पार्टी ने क्षोभ व्यक्त किया हैं। 

                 सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी"
             जिला उपाध्यक्ष/प्रवक्ता, सपा, balia

इस संबंध में पार्टी के जिला उपाध्यक्ष/प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी" प्रेस को जारी अपने बयान में कहा कि गरीबों शोषितों और वंचितों के आजीवन पक्षकार रहे पूर्व मंत्री स्वर्गीय शारदा नन्द अंचल जी के प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करना दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय हैं। यह कोई सामान्य बात नहीं हैं यह विचाराधारा पर हमला हैं। समाज के अंतिम व्यक्ति की बात जीवन पर्यन्त मजबूती से उठाने वाले स्व.अंचल जी की प्रतिमा खण्डित करने की घटना से समाजवादी विचाराधारा के लोग मर्माहत हैं। जिला प्रशासन दोषियों को चिन्हित कर तत्काल विधिक कार्यवाही करें। अगर प्रशासन त्वरित कार्यवाही नहीं करेगा तो समाजवादी पार्टी आंदोलनात्मक रुख अख्तियार करने को मजबूर होगी। कान्हजी ने जिला प्रशासन से मूर्ति को पूर्व के स्वरूप में तत्काल लाने की भी मांग किया।

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...