Saturday, December 28, 2024

शेमुषी विद्यापीठ के छात्र-छात्राओं ने फर्स्ट एड का लिया प्रशिक्षण

प्राथमिक उपचार एवं जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत शिवम् हास्पीटल एवं पूर्वांचल हास्पीटल से प्राप्त की जानकारी
बलिया। जनपद के सुप्रसिद्ध शेमुषी विद्यापीठ रेवती के इण्टर बायो के छात्र-छात्राओं ने शिवम् हास्पीटल एवं पूर्वांचल हास्पीटल में जाकर एक दिवसीय प्राथमिक उपचार एवं जागरूकता कार्यक्रम के तहत  मेडिकल यन्त्र ईसीजी, आपरेशन थियेटर, मेडिकल वार्ड, दवा, बीपी, सूगर, सांप काटने, कुत्ते काटने पर क्या करना चाहिए इसकी जानकारी प्राप्त किये। 

इस अवसर पर डा. चंद्रशेखर सिंह, डा. आदित्य सिंह, डा. नुशरत ने बायो के छात्रों को बताया कि स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी एवं जागरूकता के अभाव में रोजाना बहुत सारे लोगों की जानें चली जाती है। इसलिए जागरूकता हर क्षेत्र में आवश्यक है। इसी क्रम में शिवम् हास्पीटल के प्रभारी डा. आनन्द सिंह ने बताया कि मरीज केवल दवा से ठीक नहीं हो सकतें। दवा के साथ खान-पान एवं परहेज की अति आवश्यकता होती है। छात्र छात्राओं के बहुत सारे मेडिकल सम्बन्धी प्रश्नों का उत्तर डाक्टरों के टीम ने दिया। 

 इस अवसर पर विद्यालय के शिखा सिंह, संजना पाण्डेय, संजय चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

श्री भृगु बाबा सेवा समिति द्वारा विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

चैत्र माह नवरात्रि और रामनवमी के शुभ अवसर पर हुआ अखण्ड हरिकीर्तन एवं विशाल भंडारा बलिया। श्री भृगु बाबा सेवा समिति बलिया द्वारा...