गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग को लेकर गोंडवाना ने किया प्रदर्शन
बलिया। भारत रत्न संविधान रचयिता बाबा साहब डाॅ.भीमराव अम्बेडकर जी की गत दिनों संसद में खिल्ली उड़ाने के लहजे में असंसदीय, असंवैधानिक, अपमानजनक वक्तब्य देकर डाॅ. अम्बेडकर जी की गरिमा और उनके करोड़ों अनुयाईयों की भावनाओं को ठेस पहुॅचाने वाले मा.गृहमंत्री अमित शाह जी को सांसद व गृहमंत्री के पद से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी व इंडियान पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) के कार्यकर्ताओं ने 24 दिसम्बर दिन मंगलवार को बलिया जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति जी को ज्ञापन प्रेषित किया।
जिलाधिकारी के प्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी ने आकर ज्ञापन स्वीकार किया। इस अवसर पर इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरविन्द गोंडवाना ने अपने संबोधन में कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार बेतहासा बढ़ती महंगाई को रोकने, अपने वादे के अनुसार हर वर्ष दो करोड़ रोजगार देने सहित तमाम जनहित के मुद्दे पर विफल है इसलिए समय-समय पर इस तरह के बयान देकर ध्यान भटकाओ अभियान चलाने का काम करती है। बाबा साहब देश के करोड़ो शोषित, पीड़ित, वंचित, दबे-कुचले वर्ग के मसीहा हैं और वो आज भी सभी देशवासियों के हृदय में वास करते हैं। संसद में मा.गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा बाबा साहब अम्बेडकर जी के प्रति अमर्यादित बयान देना भाजपा सरकार की मनुवादी सोच को प्रदर्शित करता है।
कहा कि आज सड़कों पर बाबा साहेब अम्बेडकर के सम्मान में तमाम राजनीतिक दल, सामाजिक संगठनों सहित करोड़ों देशवासी प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे बाबा साहब के प्रति सभी देशवासियों के हृदय में कितना सम्मान है यह समझा जा सकता है। निश्चित ही आने वाले दिनों में देश का बहुजन वर्ग संगठित होकर बाबा साहब के सपनों का सामाजिक न्याय वाला भारत बनाने की दिशा में आगे बढ़ने का काम करेगा।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला संरक्षक सुमेर गोंड, जिला सचिव परशुराम खरवार, तहसील इकाई अध्यक्ष संजय गोंड, शिवशंकर खरवार, मुन्ना गोंड, सुचित गोंड, विश्वेश्वर गोंड, रामनारायण गोंड, रघुनाथ गोंड, हरिशंकर गोंड, रामलखन गोंड, कन्हैया गोंड, सुनिल कुमार गोंड, सुदेश शाह मंडावी, रामचन्द्र गोंड तथा इंडियन पीपुल्स सर्विसेज(आईपीएस) के जिलाध्यक्ष सुदेश शाह भी मौजुद रहे।
No comments:
Post a Comment