पं. मदन मोहन मालवीय जी एवं अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में लगेगा शिविर
वाराणसी। भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी एवं अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 25 दिसंबर दिन बुधवार को पूर्वाह्न 10 बजे से 2 बजे तक स्थानीय होमी भाभा कैंसर अस्पताल - लहरतारा में प्लेटलेट्स एवं रक्तदान का शिविर आयोजित है।
संस्थापक सचिव
काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब, वाराणासी
काशी के युवा और युवती अगर आप रक्तदान करना चाहते है तो वे संस्था के संथापक सचिव राजेश कुमार गुप्ता मोबाइल #9235655705 पर अपना नाम अवश्य रजिस्टर कराए। इच्छुक व्यक्ति होमी भाभा में सीधे भी रक्तदान या प्लेटलेट्स दान के लिए शिविर में सम्मिलित हो सकते है।
काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब, वाराणासी के सचिव राजेश कुमार गुप्ता ने लोगो से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में भाग लेने की अपील की है।
No comments:
Post a Comment