Saturday, November 2, 2024

बलिया रत्न से नवाजे गए कौशिकेय


बलिया महोत्सव मे किया गया सम्मानित
बलिया। पाँच दिवसीय बलिया महोत्सव मे 146 वें बलिया जनपद स्थापना दिवस पर मे बलिया गौरव, ख्यातनाम इतिहासकार  डाॅ. शिवकुमार सिंह कौशिकेय को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, सासंद नीरज शेखर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, मुख्य विकास अधिकारी ने "बलिया रत्न" सम्मान से विभूषित किए। 

डाॅ.कौशिकेय को यह सम्मान बलिया जिले के आस्था, पर्यटन स्थलों, स्वतंत्रता संग्राम पर इनके द्वारा किए गए शोध कार्य पर उत्तर प्रदेश सरकार प्रकाशित पुस्तकें उत्तर प्रदेश का स्वतंत्रता संग्राम: बलिया, 1942 की अगस्त क्रांति और बलिया एवं बलिया विरासत के लिए प्रदान किए गए।

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...