उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक- शिक्षिकाओ को अंगवस्त्र व पुरस्कार देकर एसडीएम रसड़ा ने किया सम्मानित
रसड़ा(बलिया)। इमामिया इंटरमीडिएट कालेज रसड़ा में सोमवार को आयोजित सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लगभग 30 शिक्षक व शिक्षिकाओ को उपजिलाधिकारी रसड़ा संजय कुमार कुशवाहा ने अंगवस्त्रम के साथ-साथ पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि ने प्रबंधक सैय्यद मुजतबा हुसैन के साथ डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने स्वागत गीत के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
अपने संबोधन में उपजिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षकों के मार्गदर्शन से ही बच्चें अनुशासित होकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति में सफलता हासिल करते हैं। उन्होंने शिक्षकों को बुनियादी भाषा एवं ज्ञान देकर बच्चों को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रेरित किया। प्रबंधक सैय्यद मुजतबा हुसैन, प्रशासनिक अधिकारी सैय्यद अहमद ने मुख्य अतिथि का अभिवादन करते हुए विद्यालय के प्रगति की जानकारी दी।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने विद्यालय के उत्कृष्ट शिक्षकों, प्रधानाचार्य अंजनी कुमार पांडेय सहित मोहम्मद शहीब अंसारी, असगर अली, अब्दुल क्यूम अंसारी, पप्पू यादव, सबीना खातून, निर्मला पांडेय, कुमारी गरिमा, सीमा, चांदनी, रूबिना, पिंकी यादव, सरफुद्दीन अंसारी, आफताब अहमद आदि को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य अंजनी कुमार पांडेय ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट: लल्लन बागी
No comments:
Post a Comment