Sunday, September 8, 2024

नया सदस्य रोटरी की जान है: वी डी गुजराती

रोटरी क्लब वाराणसी मिडटाउन द्वारा न्यू मेम्बरशिप ओरिएंटेशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
वाराणसी। रोटरी क्लब वाराणसी मिडटाउन द्वारा शनिवारको होटल यथार्थ में न्यू मेम्बरशिप ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष रोटेरियन बी डी गुजराती ने बताया कि नए सदस्यों को किस तरीके से क्लब में एक दूसरे के साथ इनवाल्व करना चाहिए। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि हर एक नए रोटेरियन के लिए एक सीनियर रोटेरियन मेंटॉर एसाइन किया जाय। बैठक की अध्यक्षता डॉक्टर के पी सिंह तथा संचालन सचिव राजेश गुप्ता तथा धन्यवाद राजू राय ने दिया। वरिष्ठ रोटेरियन आशुतोष द्विवेदी, वीरेंद्र कपूर, सीताराम केसरी, डॉक्टर पाठक की उपस्थिति सराहनीय रही।

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...