Saturday, September 21, 2024

के आर के पूर्वजों की याद में पितृपक्ष में विश्वनाथ कॉरिडोर में रक्त महादान 22 को

रक्तदान के उपरांत बाबा का प्रसाद और वीआईपी गेट से दर्शन का मिलेगा लाभ
वाराणासी। काशी विश्वनाथ मंदिर में कल रविवार दिनांक 22 सितंबर को सुबह 9 बजे से 3 बजे तक मेगा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है।काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब, रोटरी क्लब वाराणासी डाउनटाउन तथा भारत विकास परिषद शिवम शाखा के संयुक्त तत्वावधान में विश्वनाथ कॉरिडोर में पितृपक्ष को ध्यान में रखतें हुए अपनो की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। 

के आर के के संस्थापक अध्यक्ष नीरज पारिख तथा संस्थापक सचिव राजेश गुप्ता द्वय ने प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि बनारस में रक्त की कमी न हो इसको ध्यान में रखते हुए हम लोग हर माह विश्वनाथ कॉरिडोर में रक्तदान शिविर आयोजित कर रहे है। रक्तदान करने के लिए आपको गेट नम्बर 4 से इंट्री मिलेगी। कार्यक्रम संयोजक अमित गुजराती ने बताया कि रक्तदान के उपरांत आपको बाबा का प्रसाद और वी आई पी गेट से दर्शन का लाभ मिलेगा। आप सिर्फ मोबाइल साथ मे ला सकते है। पी डी डी यू ब्लड बैंक, महामना कैंसर अस्पताल ब्लड बैंक, पॉपुलर ब्लड बैंक को बुलाया गया है।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...