यातायात नियमों का पालन के लिए जागरूकता हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान
बलिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह के निर्देश पर एआरटीओ अरुण कुमार राय ने बताया कि जिला अधिकारी बलिया के मार्गदर्शन में यातायात नियमों का विशेष अभियान का पालन करने हेतु चलाए जा रहे सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान में ओवरलोडिंग गाड़ी, बिना नंबर प्लेट की गाड़ी, हाई स्पीड चलने वाले व्यक्ति के विरुद्ध, गाड़ी का फिटनेस, लाइसेंस व ओवर टेकिंग इन सभी पहलुओं पर एआरटीओ अरुण कुमार राय स्वयं मोर्चा संभाले हैं। चित्तू पांडे चौराहे के पास कई गाड़ी वालों को हिदायत दी गई। कई गाड़ियों पर से पीछे बैठे व्यक्तियों को उतर गया। उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करें ताकि आप भी सुरक्षित रहें ताकि आपका परिवार सुरक्षित रहें, दूसरों को भी सुरक्षित रहने दे। एआरटीओ अरुण कुमार राय ने लाउडस्पीकर से स्वयं अनाउंस कर रहे थे।
इस मौके पर समर खान यातायात निरीक्षक बलिया सहित अन्य सहयोगी मौजूद रहे।
रिपोर्ट : असगर अली
No comments:
Post a Comment