Tuesday, July 30, 2024

यूपी में पृथक एसटी आयोग के गठन की मांग को लेकर प्रदर्शन आज


महामहिम राज्यपाल व माननीय मुख्य मंत्री को प्रेषित किया जाएगा मांग पत्रक
बलिया। केंद्र सरकार की भांति उत्तर प्रदेश में भी पृथक स्वतंत्र उ.प्र. राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग का गठन करने तथा राज्य ST आयोग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्य के पद पर अनुसूचित जनजाति वर्ग के ही व्यक्ति की नियुक्ति की मांग को लेकर 30 जुलाई दिन मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे से बलिया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया जाएगा।

ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स  एसोसिएशन(AGSA) बलिया एवं 
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी(GGP) बलिया के संयोजकत्व में आज यह धरना प्रदर्शन होगा। ताकि उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जनजाति समुदाय के साथ न्याय हो सके। साथ ही इनके उत्पीडन पर रोक लगे और इनके संवैधानिक अधिकारों की रक्षा हो सके। वही जिलाधिकरी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल व माननीय मुख्य मंत्री को पत्रक ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...