Friday, June 21, 2024

सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में उल्लास पूर्वक मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

प्रतिष्ठित व्यावसायी व समाजसेवी अमित अग्रवाल से एक वाटर कूलर का मिला सहयोग
बलिया। डॉ. रामविचार रामरती सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामपुर उदयभान, बलिया में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 जून दिन शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया गया।

 कार्यक्रम का शुभारंभ माँ ज्ञानदायिनी मंदिर में अतिथिगण द्वारा दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन करके किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. नीलम सिंह (डेंटिस्ट) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुज स्वरागी जी (प्रतिष्ठित समाज सेवी तथा बिजनेसमैन) कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में मा. अक्षय ठाकुर जी (शिशु शिक्षा समिति गोरक्ष प्रान्त के उपाध्यक्ष) विद्यालय की कोषाध्यक्ष वाणिका अग्रवाल जी, मा. अनिल जी, ओम प्रकाश जी तथा विद्यालय की यशस्वी प्रधानाचार्य उमा दीदी जी द्वारा आये हुए सभी गणमान्य का परिचय कराया गया। तत्पश्चात संगीताचार्य जया दीदी तथा वंदना की बहनों द्वारा सरस्वती वंदना कराई गई, ब्रह्मनाद, योग प्रार्थना के साथ शारीरिक प्रमुख अंजू दीदी तथा उनकी सहायक मालती दीदी द्वारा योग प्राणायाम का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. डॉ. नीलम दीदी ने योग दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस व्यस्ततम जीवन शैली में योग ही है जो हमें स्वस्थ रख सकता है। योग अपनाकर के के ही हम अपने शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक व आध्यात्मिक स्तर को सुधार सकते हैं "योग अपनाने का करें संकल्प, स्वस्थ जीवन का यही विकल्प" | कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि मा. अनुज जी द्वारा कहा गया योग क्या है?, पांच मूलभूत तत्व हमारे शरीर के किन किन भागों से जुड़े हैं। इस बिंदु पर विस्तार से जानकारी दी तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष माननीय अक्षय जी द्वारा आशीर्वचन में विद्यालय परिवार को शुभकामना देते हुए योग प्रदर्शन कार्यक्रम की सराहना की। सामूहिक योग कार्यक्रम में कुल संख्या 103 रहीं। इस अत्यंत शुभ अवसर पर माननीय अमित अग्रवाल जी (प्रतिष्ठित व्यावसायिक व समाजसेवी) द्वारा एक वाटर कूलर का सहयोग प्रदान किया गया।

 विद्यालय परिवार तथा विद्यालय के यशस्वी प्रबंधक मा. सरदार बलजीत जी तथा विद्यालय की यशस्वी प्रधानाचार्य उमा दीदी ने उनका बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में संचालनकर्ता आचार्य खुशबू दीदी द्वारा आभार प्रकट किया गया तथा कल्याण मंत्र के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर सभी आचार्य / आचार्य छात्र बहने तथा कर्मचारी गण उपस्थित रहे तथा सभी ने हर्षोल्लास के साथ योग दिवस कार्यक्रम संपन्न कराया।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...