Friday, June 21, 2024

स्वस्थ एवं स्वच्छ जीवन के लिए योगाभ्यास नितांत आवश्यक: स्वामी धनुष दास


नेहरू युवा केंद्र व भक्ति वसुंधरा सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में कराया गया योगाभ्यास
दुबहर (बलिया)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर क्षेत्र के बंधु चक स्थित नवयुग पूर्व माध्यमिक विद्यालय के परिसर में शुक्रवार को  नेहरू युवा केंद्र व भक्ति वसुंधरा सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में योग के प्रशिक्षक राम जी पासवान के नेतृत्व में दर्जनों लोगों को योगाभ्यास कराया गया। 

इस अवसर पर उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए गंगा पुत्र धनुष दास महाराज ने कहा कि योग एक सतत प्रक्रिया है, स्वस्थ तथा स्वच्छ जीवन के लिए नियमित योगाभ्यास नितांत आवश्यक है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉक्टर हरेंद्र यादव, सुनील पाठक, राकेश यादव, प्रियांशु पाठक, अभिषेक कनौजिया,  तारकेश्वर वर्मा, नागेंद्र यादव, राजकुमार यादव, शशि भूषण ठाकुर छोटू, रोशन पासवान, जनार्दन गोंड आदि लोग मौजूद रहे।

शहीद मंगल पांडेय रा महिला महाविद्यालय में भी लगा योग शिविर
वही शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय में योग की प्रशिक्षिका रानी यादव के नेतृत्व में महाविद्यालय की दर्जनों छात्राओं ने  योगाभ्यास किया। इसके साथ -साथ गोल्डेन पब्लिक स्कूल में योग प्रशिक्षिका अनुष्का तिवारी के द्वारा योगाभ्यास कराया गया।
रिपोर्ट: नितेश पाठक

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...