Friday, June 21, 2024

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन

योग शिक्षकों द्वारा सामूहिक योगाभ्यास, कराया गया प्राणायाम का आसन
बांदा। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के मार्गदर्शन में जिले के बांदा नगर पंचायत ओरण में अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार के द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में योग शिक्षकों द्वारा सामूहिक योगाभ्यास,आसन प्राणायाम का कराया गया।

श्री कुमार ने कहा कि योग करने से शरीर का हर हिस्सा स्वस्थ रहता है, इसलिए योग करना अति आवश्यक है।इसे प्रतिदिन करने का संकल्प लें,तो कोई बीमारी करीब नहीं आएगी। उन्होंने योग के संबंध में तीन दिन पहले से प्रचार प्रसार कराया गया था। उन्होंने कहा कि योगा का कार्यक्रम  सकुशल संपन्न हो गया।नगर पंचायत ओरन के जी0आई0 सी0 स्कूल ग्रुप में योग किया गया। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत गाइड लाइन का अनुपालन किया गया। 

इस मौके पर उदित नारायण योगा प्रशिछक, लक्ष्मी नारायण द्रिवेदी चेयरमैन, ईओ अनिल कुमार, राम बाबू त्रिपाठी मंडल, नगर के राजू द्रिवेदी, गोपाल द्रिवेदी नगर के प्रतिनिधि, जी0आई0सी0 स्कूल के छात्र छात्राएं, नगर पंचायत ओरन के सफाई कर्मचारियो सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...