Monday, June 17, 2024

जनपद में सकुशल संपन्न हुआ ईद-उल-अजहा का त्योहार

डीएम ने विशुनीपुर मस्जिद पहुँचकर मुस्लिम बंधुओं को दी बधाई
बलिया। उत्तर प्रदेश शासन के मंशानुरूप जिलाधिकारी रवींद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बकरीद त्यौहार के दृष्टिगत विशुनीपुर मस्जिद पहुँचकर नमाज के बाद सभी मुस्लिम बंधुओं को बकरीद की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। यह त्यौहार पूरे जनपद में सकुशल संपन्न हो गया। 

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीआरओ त्रिभुवन, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी गौरव वर्मा मौजूद रहें। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सुभाष कुमार द्वारा तीन दिन पहले से सभी मस्जिदों के पास विशेष सफाई अभियान चलाया गया। नगर क्षेत्र में शहर कोतवाल संजय सिंह अपने पूरे दलबल के साथ भ्रमण करते रहे। इनके साथ वरिष्ठ उप निरीक्षक गिरिजा सिंह चौकी प्रभारी ऑक्टेनगंज, यातायात प्रभारी समर खान ट्रैफिक व्यवस्था संभाले थे।

इस मौके पर अधिवक्ता बिलाल खान, असगर अली, सभासद प्रतिनिधि लकी खान, सभासद दिलशाद अहमद, पूर्व सभासद शकील खान फरहान खान आदि मौजूद थे। मौके पर खुफिया विभाग के प्रभारी राजेश कुमार दुबे,विशेष शाखा के इंस्पेक्टर राजेश यादव मौजूद रहे।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...