Saturday, June 15, 2024

गंगा दशहरा के अवसर पर छात्र सहायता समिति लगाएगा सहायता शिविर


समिति द्वारा स्नानार्थियों एवं श्रद्धालुओं को पेयजल एवं शर्वत कराया जाएगा उपलब्ध
बलिया। पावन पर्व गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर जनपद की समाजसेवी संस्था छात्र सहायता समिति बलिया के तत्वावधान में रविवार को प्रातः महावीर घाट गंगा जी मार्ग पर गंगा जी जाने वाले स्नानार्थियों एवं श्रद्धालुओं के सहायतार्थ शिविर लगाया जाएगा।

उक्त जानकारी देते हुए छात्र सहायता समिति बलिया के अध्यक्ष सर्वदमन कुमार जायसवाल उर्फ राजू ने बताया कि शिविर के माध्यम से स्नानार्थियों एवं श्रद्धालुओं को इस भीषण गर्मी में सहयोग के उद्देश्य से पेयजल एवं शर्वत उपलब्ध कराया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...