Monday, May 13, 2024

नॉमिनेशन के दौरान भारी संख्या में तैनात रही पुलिस फोर्स

जांच पड़ताल के बाद ही जिला निर्वाचन कार्यालय में मिल रहा प्रवेश
बलिया। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक बलिया देवरंजन वर्मा के निर्देश पर जिला निर्वाचन कार्यालय पर नॉमिनेशन के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा दोनों अधिकारियो के देखरेख में भारी संख्या में पुलिस व्यवस्था हर बैरिकेडिंग पर पुलिस फोर्स तैनात रहे। जिसमें जिलाधिकारी कैंपस में रसड़ा के क्षेत्राधिकार मोहम्मद कयूम मेन गेट पर तथा क्षेत्राधिकार नगर गौरव वर्मा पूरी मुस्तादी के साथ ड्यूटी पर तैनात रहे। 

इनके साथ नगर मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी आए हुए प्रत्याशियों का पूरा जांच पड़ताल करने के बाद स्थानीय अधिसूचना इकाई की टीम के साथ राजेश कुमार दुबे वाहन जांच करते हैं, जैसे अंदर मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है, झोला ले जाना प्रतिबंधित है, सिर्फ कागज बाकी पॉकेट में कुछ नहीं उसके बाद फिर जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रवेश कर पाएंगे। इसके अतिरिक्त विशेष शाखा के इंस्पेक्टर राजेश यादव अपने टीम के साथ मौजूद रहे।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...