ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला का प्रथम दिन
बलिया। राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ की ओर से श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज बलिया के सभागार में प्रातः 7:00 से 10:00 तक ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला में प्रशिक्षण चल रहा है।
चित्रकला प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन कला शिक्षक डॉ. इफ़्तेख़ार खान ने ड्राइंग एवं स्केच के अंतर्गत संयोजन के सिद्धांत को बच्चों को बताया तथा अभ्यास कराया। उनके बाद विषय विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित चित्रकार इरशाद अहमद अंसारी (M. Des, मास्टर ऑफ डिजाइन आईआई टी पवई, मुंबई) ने लाइट एंड शेड (छाया एवं प्रकाश) के सिद्धांत पर व्याख्यान देते हुए हंस पक्षी का सुन्दर चित्र बनाकर छाया प्रकाश को दर्शाते हुए डेमोंस्ट्रेशन दिये। प्रशिक्षण कार्यशाला के संयोजक डॉ. इफ्तेखार खान ने बताया कि प्रशिक्षण के पश्चात राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ की ओर से प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
इस मौके पर अवृटि श्रीवास्तव, अभिनव वर्मा, रितु यादव, ज्योति यादव, नव्या सिंह, नितेश राज पांडे, दिविषा, शिवांश गुप्ता, कैरवी सिंह, आंचल भारती, कुमारी मनीषा यादव, ऐमन खान, ख्वाहिश, अरमान, आराध्या सिंह, अनीशा सिंह, कुमारी प्रीति यादव, आराध्या यादव, अमन वर्मा, अनुग्रह नारायण सिंह, अनस खान, मौसम, धैर्य, रोहित कुमार ने प्रशिक्षण लिया।
No comments:
Post a Comment