Monday, April 22, 2024

स्कूल चलो अभियान की रैली निकाल लोगो को किया जागरुक

गांव का भ्रमण कर लोगो को शिक्षा एवं मतदान के प्रति किया गया जागरुक
दुबहर (बलिया)। शिक्षा क्षेत्र दुबहर के प्राथमिक विद्यालय दादा के छपरा पर सोमवार को स्कूल चलो अभियान एवं मतदाता जागरुकता की रैली बड़े उत्साह पूर्वक निकाली गई।

 रैली मे सम्मिलित बच्चे, शिक्षक एवम अभिभावक पूरे गांव का भ्रमण कर लोगो को शिक्षा एवं मतदान के प्रति जागरुक करते हुए इसके महत्व के बारे में ग्रामीणो को समझाया। शिक्षकों ने ग्रामीणों से अपने बच्चों को विद्यालय में नामंकन कराने की अपील किया। इस दौरान बच्चों के एक भी बच्चा छुटा संकल्प हमारा टूटा आदि नारों से पुरा गांव गुजयमान हो गया। 

इस मौके पर प्रधानाध्यापक माद्री सिंह, इंदुभूषण मिश्रा, रागिनी दूबे, रीमा रानी सिंह, जुली राय, सोनी सिंह, रणजीत सिंह, बिंदू पाण्डेय, डिंपल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: रणजीत सिंह

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...