Saturday, March 30, 2024

मतदान प्रतिशत को बढ़ाना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी: डॉ. गणेश पाठक

पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बलिया। नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में नागा जी इंटर कॉलेज जीराबस्ती में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के लोकपाल डॉक्टर गणेश कुमार पाठक, नेहरू युवा केंद्र संगठन के उपनिदेशक कपिल देव व विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेम शरण मिश्रा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।

उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए डॉक्टर गणेश पाठक ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में युवाओं को आगे आना होगा। मतदान प्रतिशत को बढ़ाना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार ने कहा कि हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित युवाओं को मतदान प्रतिशत बढ़ाने का शपथ दिलाया गया। युवा भारत विकसित भारत पर युवाओं ने अपना - अपना विचार प्रकट किया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से तारा चंद्र, विशाल, एनसीसी 93 बटालियन के सूबेदार मेजर देवेंद्र कुमार, रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला समन्वयक शैलेंद्र पांडेय, दिनेश चौहान, गुप्तेश्वर प्रसाद, सोनू देव यादव, मंटू साहनी, ओंकार सिंह, वर्धन पाठक, अभिषेक, इंद्रमणि, गौरव राय, पप्पू भारती, निधि पाल आदि लोग मौजूद रहे। आभार नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार नवीन सिंह ने प्रकट किया तथा संचालन नितेश पाठक ने किया।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...