संकल्प संस्था के कलाकारों ने की नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति
बलिया। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के स्वीप कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज कलेक्ट्रेट स्थित चकबंदी न्यायालय के सामने जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की उपस्थिति में स्वीप (sveep) के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के लिए संकल्प संस्था के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी।
इस नुक्कड़ नाटक की थीम थी- पहले होगा मतदान, बाद में होगा कन्यादान"। जबकि जनपद स्तर पर मतदाता जागरूकता की थीम है- "बागी बलिया तबे कहाई, घर-घर से जब वोट दियाई"। यहां पर उपस्थित सभी अधिकारियों और लोगों ने कलाकारों को मतदाता जागरूकता के लिए प्रस्तुत कर रहे नुक्कड़ नाटक की सराहना की।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, परियोजना निदेशक उमेश मणि त्रिपाठी, नोडल अधिकारी स्वीप रमेश सिंह सहित अन्य अधिकारी और संकल्प संस्था के आशीष त्रिवेदी एवं अन्य कलाकार मौजूद थे।
रिपोर्ट: असगर अली
No comments:
Post a Comment