अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह आदि देकर किया गया उनके सुखमय जीवन की कामना
दुबहर (बलिया)। शिक्षा क्षेत्र दुबहर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अखार पर शनिवार को प्रधानाध्यापक अरुण कुमार के सेवानिवृत होने पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अनेक शिक्षक, अभिभावक एवं अधिकारी गण उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि जनपद के विभिन्न ब्लाकों में अपनी 43 साल की सेवा बेसिक शिक्षा विभाग में देने के बाद प्रधानाध्यापक अरुण कुमार आज सेवानिवृत हो गए। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी समेत प्राथमिक शिक्षक संघ के लोगों ने उन्हें अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह आदि देकर उनके सुखमय जीवन की कामना की। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि अरुण कुमार में एक आदर्श शिक्षक के सभी गुण निहित हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि अरुण कुमार सबको साथ लेकर चलते हुए ईमानदारी पूर्वक अपने जिम्मेदारियो का पालन करते रहे। जिला मंत्री डॉ राजेश पांडे ने अरुण कुमार को एक ऊर्जावान शिक्षक बताया। ब्लॉक अध्यक्ष अजीत पांडे एवं मंत्री समरजीत बहादुर सिंह ने अरुण कुमार को अभिभावक की संज्ञा देते हुए शिक्षकों का मार्गदर्शक बताया।
शिक्षक गणेश जी सिंह ने कहा कि अरुण कुमार एक कुशल शिक्षक एवं वरिष्ठ शिक्षक होने के नाते जब तक नौकरी में रहे सबको साथ लेकर चलते रहे। सभा की अध्यक्षता करते हुए अखार गांव के ग्राम प्रधान जयकुमार सिंह ने कहा कि अरुण कुमार का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान इस विद्यालय को बहुत ऊंचाई तक पहुंचाया।
इस मौके पर मुख्य रूप से खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार सिंह, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, जिलामंत्री डॉ राजेश पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष अजीत पांडे, मंत्री समरजीत बहादुर सिंह, गणेशजी सिंह, असीमानंद सिंह, धीरेंद्र शुक्ला, अखिलेश सिंह, राजेश पांडेय, ओम प्रकाश राय, अनिल यादव, माद्री सिंह, मीना सिंह, अनिल कुमार, दिलीप राय, अजहर हुसैन, विभूति नारायण पांडेय, मोहम्मद कैश, संगीता सिंह, मधु सिंह, गीता वर्मा, विजय प्रकाश गुप्ता सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता ग्राम प्रधान जयकुमार सिंह तथा संचालन विजय प्रकाश गुप्ता ने किया।
रिपोर्ट: रणजीत सिंह
No comments:
Post a Comment