Wednesday, January 31, 2024

"ज्ञान" होगा इस बार के बजट का मुख्य केंद्र बिंदु: संजीत कुमार गुप्ता

अंत्योदय की संकल्पना पर आधारित होगा यह बजट
बलिया। बजट देश के विकास का रोड मैप होता है। इस बार के बजट का मुख्य केंद्र बिंदु "ज्ञान" होगा। जिसमें जी का तात्पर्य गरीब, वाई का तात्पर्य युवा, ए का तात्पर्य अन्नदाता एवं एन का तात्पर्य नारी है। अर्थात आने वाला बजट गरीबों, युवाओं, अन्नदाताओं एवं महिलाओं के उत्थान एवं कल्याण पर विशेष केंद्रित होगा।

उक्त बाते जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता ने कही। उन्होंने कहा कि देश में हरित ऊर्जा एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सरकार निरंतर प्रयास करके पूरे विश्व के ध्यान को अपनी ओर आकर्षित किया है और इस क्षेत्र में प्रबल संभावनाएं भी दिख रही हैं। इसलिए इस बजट में इन दोनों क्षेत्र के लिए कई प्रकार के प्रावधान सरकार करेगी। वंचित समूहों के लिए सरकार निरंतर कार्य करने के लिए कटिबद्ध है। स्व आधारित तकनीक और कौशल के विकास के लिए सरकार विशेष प्रकार की सुविधा मुहैया कराएगी। इस प्रकार अंत्योदय की संकल्पना पर आधारित यह बजट होगा।
रिपोर्ट: विनय कुमार

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...