Wednesday, January 31, 2024

"ज्ञान" होगा इस बार के बजट का मुख्य केंद्र बिंदु: संजीत कुमार गुप्ता

अंत्योदय की संकल्पना पर आधारित होगा यह बजट
बलिया। बजट देश के विकास का रोड मैप होता है। इस बार के बजट का मुख्य केंद्र बिंदु "ज्ञान" होगा। जिसमें जी का तात्पर्य गरीब, वाई का तात्पर्य युवा, ए का तात्पर्य अन्नदाता एवं एन का तात्पर्य नारी है। अर्थात आने वाला बजट गरीबों, युवाओं, अन्नदाताओं एवं महिलाओं के उत्थान एवं कल्याण पर विशेष केंद्रित होगा।

उक्त बाते जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता ने कही। उन्होंने कहा कि देश में हरित ऊर्जा एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सरकार निरंतर प्रयास करके पूरे विश्व के ध्यान को अपनी ओर आकर्षित किया है और इस क्षेत्र में प्रबल संभावनाएं भी दिख रही हैं। इसलिए इस बजट में इन दोनों क्षेत्र के लिए कई प्रकार के प्रावधान सरकार करेगी। वंचित समूहों के लिए सरकार निरंतर कार्य करने के लिए कटिबद्ध है। स्व आधारित तकनीक और कौशल के विकास के लिए सरकार विशेष प्रकार की सुविधा मुहैया कराएगी। इस प्रकार अंत्योदय की संकल्पना पर आधारित यह बजट होगा।
रिपोर्ट: विनय कुमार

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...