Sunday, December 31, 2023

दुबहड़ खण्ड में निकली पूजित अक्षत कलश शोभायात्रा

प्रत्येक रामभक्त परिवार तक पहुंचाया जाएगा पूजित अक्षत, निमंत्रण पत्र व श्रीराम मंदिर का चित्र
बलिया। श्रीराम मंदिर नूतन विग्रह प्राण प्रतिष्ठा महा जनसंपर्क महाभियान समिति दुबहड़ खण्ड के नेतृत्व व विश्व हिंदू परिषद के संयोजकत्व में श्रीअयोध्या से आये पूजित अक्षत कलश शोभायात्रा निकली जो दुबहड़ खण्ड के नगवाँ स्थित शहीद मंगल पांडेय स्मारक स्थल से प्रारम्भ होकर विभिन्न मंडलों में होते हुए लगभग 21 किलोमीटर तक की यात्रा करके बाबा बलखण्डी नाथ जी मन्दिर पर पहुंची। 
शोभायात्रा शुरू होने से पूर्व बन्धुचक स्थित शिव मंदिर पर पूजित अक्षत कलश की स्वस्तिवाचन के साथ विधिवत पूजा हुई। तत्पश्चात सभी पूजित 9 अक्षत कलशों को दुबहड़ खण्ड के 9 मंडलों के समन्वयक व कार्यवाहों को खण्ड संघचलक रणजीत सिंह, विभाग प्रचारक तुलसीराम व जिला कार्यवाह हरनाम जी द्वारा प्रदान किया गया। तत्पश्चात सभी स्मारक स्थल पहुंचे जहां से प्रथम बलिदानी अमर शहीद मंगल पांडेय जी की मूर्ति पर पुष्पार्चन कर मोटरसाइकिल पर सभी जुलूस के रूप में निकले।
इस अवसर पर विभाग प्रचारक तुलसीराम जी सभी रामभक्त कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते प्रभु श्रीराम के इस पुनीत कार्य में लग जाने की बात कही। इस अभियान के सह जिला समन्वयक सौरभ पाण्डेय ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत संघ व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता कार्यकर्ता 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक अयोध्या आने के निमंत्रण स्वरूप पूजित अक्षत, निमंत्रण पत्र व श्रीराम मंदिर का चित्र प्रत्येक रामभक्त परिवार तक पहुंचाएंगे। इस कलश यात्रा का संचालन खण्ड अभियान समिति के समन्वयक  सुशील पाण्डेय द्वारा तथा आभार विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री मंगलदेव चौबे द्वारा कराया गया।

इस अवसर पर खण्ड संघचालक रणजीत सिंह, विभाग प्रचारक तुलसीराम, जिला कार्यवाह हरनाम सिंह, जिला सेवा प्रमुख डॉ. सन्तोष तिवारी, सह जिला सेवा प्रमुख अनूप, सह खण्ड कार्यवाह रामजी, पप्पू गिरी, आलोक सिंह, दुबहड़ खंड के पालक मारुति नन्दन, राजकुमार मिश्र, अर्जुन, मनोज, शशिकांत चतुर्वेदी, आदित्य, मनीष आदि रामभक्त कार्यकर्ता व स्वयंसेवक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...