Sunday, December 31, 2023

मनुष्य को अनुभव संपन्न बनाता है बीता हुआ पल: प्रो. संजीत कुमार गुप्ता

जेएनसीयू के कुलपति ने नव वर्ष पर दी शुभकामनायें 
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने संबद्ध महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय परिसर के सभी विद्यार्थियों, कर्मचारियों, प्राध्यापकों के साथ जनपद के समस्त नागरिकों तथा उनके परिवार एवं इष्ट मित्रों को नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। 

कुलपति ने कहा कि परिवर्तन ही इस संसार का नियम है, वही शाश्वत है। प्रत्येक बीता हुआ पल मनुष्य को अनुभव संपन्न बनाता है। बीते हुए समय से प्राप्त अनुभव का प्रयोग मनुष्य अपने जीवन में आगे करता है और सफलता की ओर आगे कदम बढ़ाता है। उन्होंने यह आशा जताई कि बीते हुए वर्ष 2023 से प्राप्त अनुभव का प्रयोग इस नववर्ष को सुन्दर एवं प्रगतिशील बनायेगा। उन्होंने कहा कि यह नववर्ष 2024 सभी के जीवन में हर्ष, उल्लास और उत्कर्ष लाए ऐसी प्रभु से मंगलकामना है।
रिपोर्ट: विनय कुमार

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...