लोकबंधु राज नारायण जी के पुण्यतिथि पर सपा कार्यालय पर हुई विचार गोष्ठी
बलिया। समाजवादी विचारधारा के अग्रदूत लोकबंधु राज नारायण जी के पुण्यतिथि पर रविवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जिसने उपस्थित वक्ताओं ने लोकबंधु के व्यक्तित्व पर परिचर्चा किया।
विचार गोष्ठी के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव राजेश गोड़ ने अपने संबोधन में कहा कि लोकबंधु राजनारायण जी ने भारतीय राजनीति को एक नई दिशा दिया था राजनीतिक परिवर्तन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले लोकबंधु जी गांव, गरीब और किसान की बात करने वाले नेता थे जिससे उन्हें लोकबंधु नाम जनता ने दिया।
विचार गोष्ठी की अध्यक्षता सपा जिला उपाध्यक्ष सुशील पाण्डेय "कान्हजी" और संचालन महासचिव बीरबल राम ने किया। इस अवसर पर सर्वश्री डा.विश्राम यादव, राजन कनौजिया, सोएबुल इस्लाम, हरेन्द्र गोड, रामेश्वर पासावान, अनिल राय, जुबेर सोनू, रविंद्र नाथ यादव, जय प्रकाश यादव मुन्ना, मुन्ना गिरी, राकेश यादव, धनजी यादव, सुभाष यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment