Friday, December 29, 2023

अभ्यार्थियो का काउंसलिंग सूची मे नाम नही होने पर किया हंगामा

वर्गवार बनाए गए थे अगल- अलग काउंटर
रसड़ा (बलिया)। प्रदेश के 12460 सहायक शिक्षक भर्ती में शेष बचे 6470 पदों के लिए शासन के निर्देशानुसार शुक्रवार की सुबह जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार (डायट) बलिया परिसर के बीआरसी कार्यालय पर काउंसलिंग शुरू होते ही लगभग 40 अभ्यर्थियों का काउंसलिंग सूची में नाम नहीं होने पर वे हंगामा खड़ा कर दिये। 

इस दौरान काफी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के साथ ही सक्षम अधिकारियों द्वारा हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों को शासनादेश के तहत काउंसलिंग लिस्ट होने की बात को समझाने के बाद लगभग 2.30 घंटे बाद पुन: काउसलिंग शुरू हो सकी। गौरतलब है कि कोर्ट के निर्देश पर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा 12460 पदों में से शेष बचे 6470 पदों को 29 दिसम्बर को डायट पर काउसलिंग की प्रक्रिया पूर्ण कर 30 दिसम्बर को सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने का निर्देश है। इस क्रम में भारी गहमा-गहमी के बीच सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जन जाति के लिए अगल- अलग काउंटर बनाए गए थे।
रिपोर्ट: लल्लन बागी

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...