Thursday, December 28, 2023

बलिया में इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा का शुभारंभ

बैंक की नई शाखा खोलने से लोगो में बहुत उत्साह का माहौल
 बलिया। इण्डियन ओवरसीज बैंक बलिया सिटी ब्रांच, राजधानी रोड बहेरी, बलिया का उ‌द्घाटन गुरुवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य परिवहन मंत्री उ०प्र० दयाशंकर सिंह और विशिष्ट अतिथि राज्य अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री उ०प्र० दानिश आजाद अंसारी थे। 
इनके अतिरिक्त पूर्व जिला मंत्री युवा मोर्चा आलोक सिंह, जिला संयोजक N.G.O प्रकोष्ट कमलेश सिंह, पूर्व मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा कमालुद्दीन शेख, घुरन प्रधान उपस्थित रहे। बलिया जिला के अग्रणी बैंक जितेन्द्र कुमार झा जिला प्रबन्धक ने बैंक के बारे में बहुत सारी जानकारी दी। इण्डियन ओवरसीज बैंक बलिया सिटी ब्रांच (राजधानी रोड बहेरी बलिया) की नई शाखा खोलने के लिए ढेर सारी शुभकामनाये दी। यहाँ के जनमानस में इण्डियन ओवरसीज बैंक की नई शाखा खोलने से बहुत उत्साह का माहौल रहा। लोगों ने आश्वासन दिया कि वे अपना पूर्ण योगदान बैंक शाखा की प्रगति हेतू देगें। 

आज का कार्यक्रम इण्डियन ओवरसीज बैंक के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक पूर्णचन्द सतपती जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें शाखा प्रबन्धक प्रवीन कुमार, मुख्य प्रबन्धक शलेन्द्र पाण्डेय और विभिन्न शाखाएं से आये हुए शाखा प्रबन्धक तथा अधिकारी संगठन के सहायक जनरल सचिव विनय कुमार एवं अन्य लोग मौजूद रहें।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...