Thursday, December 28, 2023

पूजित अक्षत के दर्शनार्थ बलिया में 30 दिसंबर को निकलेगी भव्य शोभा यात्रा

श्री राम मंदिर, नूतन विग्रह प्राण प्रतिष्ठा आमंत्रण महा जनसंपर्क अभियान के तहत होगा आयोजन 
बलिया। पांच सौ वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद यह शुभ आया है कि प्रभु श्री राम अपने नूतन मंदिर में 22 जनवरी 2024 को विराजमान होने वाले हैं। इस शुभ घड़ी को पुण्य बेला को देखने के लिए लाखों बलिदान हुए। लंबे समय तक कानूनी लड़ाई लड़ी गई तथा राम भक्तों के छोटे-छोटे संग्रह से आज एक विशाल मंदिर बन रहा है।

श्री राम मंदिर में भगवान विराजमान होंगे उसे दिन के आमंत्रण के लिए प्रभु श्री राम के मंदिर से पूजित अक्षत सभी जनपदों में आया है। उसी क्रम में वहां से पूजित अक्षत अपने बलिया जिले में भी आया है। इस अक्षत रुपी आमंत्रण को लेकर हम सभी पूरे जिले भर में लगभग पांच लाख से अधिक परिवारों में जाने वाले हैं। आमंत्रण स्वरूप एक परिवार को एक पत्रक, एक प्रभु श्री राम के मंदिर का चित्र एवं 10 ग्राम पूजित अक्षत देना है।

 श्रीराम मंदिर नूतन विग्रह महा जनसंपर्क अभियान समिति के जिला समन्वयक व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया के सह जिला कार्यवाह अरुण मणि ने बताया कि इस निमित्त श्री अयोध्या धाम से आए पूजित अक्षत के दर्शनार्थ एक भव्य शोभा यात्रा अपने जिले में 30 दिसंबर 2023 को रामलीला मैदान से दोपहर 12:30  निकलेगी जो बालेश्वर मंदिर श्री हनुमान मंदिर, चौक, चित्तू पांडे चौराहा होते हुए टीडी कॉलेज चौराहे पर समापन होगा इसमें लगभग पूरे जिले से पचास हजार से अधिक राम भक्त भाग लेने वाले हैं।

इस शोभायात्रा के प्रमुख विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री मंगलदेव चौबे है। उपरोक्त जानकारी श्रीराम मंदिर नूतन विग्रह महा जनसंपर्क अभियान समिति के जिला समन्वयक व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया के सह जिला कार्यवाह अरुण मणि द्वारा दी गयी।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...