Friday, November 24, 2023

कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर चलाई जाएंगी एक सौ से अधिक रोडवेज बसे: अजय कुमार

कहा: शिकायत मिलने पर कर्मियों पर होगी कार्रवाई
बलिया। जिलाधिकारी बलिया रविंद्र कुमार निर्देश पर कार्तिक पूर्णिमा स्नान को देखते हुए एक सौ से अधिक रोडवेज बस चलाई जाएगी।

उक्त जानकारी देते हुए क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम बलिया क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक अजय कुमार ने बताया है  कि विभिन्न क्षेत्रों में उन श्रद्धालुओं को बस सेवा मुहैया कराई जाएगी आने वाले यात्री अपना टिकट लेकर बस में बैठे हैं। बिन टिकट यात्रा करना दंडनीय अपराध है। उन्होंने कहा जो भी बस इस सेवा में विभाग द्वारा लगाई गई हैं। चालक परिचालक इनके द्वारा कोई भी शिकायत हो तो तुरंत कार्यालय में लिखित रूप से शिकायत करें ताकि आपकी शिकायत का जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि अजय कुमार जब से बलिया कार्य भर ग्रहण किए हैं रोडवेज में काफी सुधार आया है। बस स्टैंड पर स्वयं खड़े होकर बसो का रवाना किया।
रिपोर्ट: असगर अली

चित्र परिचय- अजय कुमार क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन बलिया।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...