Monday, November 20, 2023

अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बढ़ाया बलिया का मान

नेहा व ज्योति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्राप्त किया चतुर्थ व छठवां स्थान
रसड़ा (बलिया)। प्रयागराज में 19 नवम्बर को सम्पन्न हुई 38वीं अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन 42.195 किमी की दौड़ प्रतियोगिता में बलिया जनपद के रसड़ा क्षेत्र के दो होनहार बालिका धाविकाओ ने अपने शानदार, प्रदर्शन करते हुए चतुर्थ व छठवां स्थान प्राप्त कर बलिया जनपद को गौरान्वित किया है।
 एसएमजे स्पोर्ट गर्ल्स एकेडमी फत्तेपुर-चिलकहर बलिया में प्रशिक्षण ले रहीं प्रतिभागी नेहा यादव पुत्री रामशीष यादव निवासी मटिंही ने जहां इस प्रतियोगिता में चतुर्थ स्थान प्राप्त कर अपनी हौसला का मेधा परिचय दिया। वहीं ज्योति राजभर पुत्री जनार्दन राजभर निवासी पांडेयपुर ने छठवां स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। इन दोनों प्रतिभागियों ने अन्य दौड़ प्रतियोगिताओ में भी अव्वल आकर स्वयं व जनपद का अनेकानेक बार मान सम्मान बढ़ाती रहीं हैं। सोमवार को नेहा व ज्योति के साथ-साथ प्रशिक्षक मुकेश यादव के रसड़ा पहुंचने पर लोगों ने उनका स्वागत कर उत्साहवर्धन किया।
रिपोर्ट: लल्लन बागी

परिचय- इंदिरा मैराथन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद प्रशिक्षक मुकेश यादव के साथ प्रतिभागी नेहा व ज्योति।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...