Sunday, November 19, 2023

बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे होली क्रॉस स्कूल बलिया के बच्चे


राज्य स्तरीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता में बजा बलिया का डंका
बलिया। राज्य स्तरीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती कुंज निराला नगर लखनऊ हुआ, जिसमें बालक वर्ग में होली क्रॉस स्कूल बलिया के बच्चों ने सी.एम.एस. स्कूल लखनऊ को हराकर प्रथम स्थान पर कब्जा करते हुए बलिया का डंका बजा दिया है, अब ये 10 दिसम्बर को पंजाब में होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगे।
बालिका वर्ग में दूसरे स्थान पर रही  सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामपुर उदयभान बलिया की बालिकाएं 
 वहीं बालिका वर्ग में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामपुर उदयभान बलिया की बालिकाओं ने दूसरे स्थान पर आकर अपना इरादा जता दिया है। लखनऊ में परिणाम घोषित होने पर जैसे डॉ. इफ्तेखार खान को दूरभाष से मिली कि पूरे उत्तर प्रदेश में बलिया का होली क्रास स्कूल प्रथम आया है, बलिया में खुशी की लहर दौड़ गई। बलिया के बच्चों द्वारा शानदार प्रदर्शन से गदगद जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया रमेश सिंह ने डॉ. इफ़्तेख़ार खां,होली क्रॉस स्कूल की प्रधानाचार्या सिस्टर मैरी जान, प्रशिक्षक शिक्षक कृष्णा सिंह,अजीत कुमार एवं सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या उमा सिंह, प्रशिक्षक श्रेयांश सिंह,प्रियंका सिंह के साथ ही सभी बच्चों, उनके अभिभावक एवं विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं एवं बधाई दिये। 

जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने कहा महर्षि भृगु जी की उर्वरा पावन धरती पर प्रतिभाओं की कमी नहीं है अभी  गत दिनों लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में भी बलिया का राहुल चौरसिया राज्य स्तर पर प्रथम आकर दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय कला उत्सव  प्रतियोगिता प्रतिभा करेगा। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से बलिया का पताका राष्ट्रीय स्तर पर ये बच्चे फहराएंगे,इनको किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होने दिया जायेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज बलिया के कला अध्यापक एवं स्कूल बैंड के जनपदीय नोडल अधिकारी डॉ. इफ़्तेख़ार खां नेतृत्व में दोनों टीमें भेजी गई थी जिसमें होली क्रॉस स्कूल के कोच कृष्ण कुमार सिंह एवं अजीत कुमार तथा सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की टीम प्रधानाचार्या उमा सिंह, प्रशिक्षक श्रेयांश सिंह,प्रियंका सिंह टीम लीडर शुभ्रा सिंह के नेतृत्व में कुल बलिया के 53 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया। उन्होंने बताया कि  यह कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा स्कूली बच्चों में बैंड के माध्यम से देश प्रेम की भावना को जागृत करने लिए किया जा रहा है।

 डॉ. इफ्तेखार खान ने बताया कि इसका आयोजन गत दिनों लखनऊ में अपर राज्य परियोजना अपर निदेशक विष्णुकांत पांडे, संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ (परियोजना) सांत्वना तिवारी, श्रीमती निधि पालीवाल की उपस्थिति में प्रतियोगिता संपन्न हुई, जिसमें  प्रदेश स्तर पर ब्रास बैंड के बालक वर्ग में लखनऊ, बलिया, मथुरा एवं बालिका में लखनऊ,बलिया, लखीमपुर खीरी को प्रतियोगिता के लिए बुलाया गया था l होली क्रॉस की प्रधानाचार्य सिस्टर मैरी जान ने इसका श्रेय बच्चों की कड़ी मेहनत, उनके गार्जियन का सहयोग, प्रशिक्षकों,कृष्ण कुमार सिंह अजीत कुमार और पूरे परिवार को दिया l उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे कड़ी मेहनत कर रहे हैं और जीतकर राष्ट्रीय फलक पर बलिया का नाम रोशन करेंगे।

उन्होंने टीम लीडर आदित्य राय, आदित्य ऋषि तेजस, शौर्य, श्रीनिकेत, अग्रिम श्री, सैयद उमर, आदित्य तिवारी, राजवीर, वर्षिके, श्लोक ओझा, देव स्वरूप, शाश्वत, शांतनु, शुभम समर राज, अर्पित, सत्यम, शिवम सोनी, सूर्य प्रांशु, अभिनव, अमन, अथर्व, अवि, पवन, अजमान, उमंग आदि को बधाई दिया है जिनकी कड़ी मेहनत से बलिया का नाम रोशन हुआ है। कोई शानदार उपलब्धि पर अतुल तिवारी, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, राकेश पांडे, प्रमोद श्रीवास्तव, अल्का पाण्डेय एवं डीसी कुश राय ने बधाई दिया है।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...