Monday, November 27, 2023

स्नानार्थियों के सेवार्थ लगा सेवा शिविर

गंगा समग्र व आरएसएस बलिया के सेवा विभाग के द्वारा हुआ आयोजन
बलिया। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के अवसर पर स्नानार्थियों के सेवार्थ गंगा समग्र व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया के सेवा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रविवार सायँ 6 बजे महावीर घाट स्थित हनुमान मंदिर के पास सेवा शिविर का उद्घाटन विश्व हिंदू परिषद के बलिया व आर्यमगढ़ विभाग के संयुक्त विभाग संगठन मंत्री दिव्यांशु जी व गंगा समग्र से सह प्रान्त संयोजक राजनारायण तिवारी द्वारा पतित पावनी माँ गंगा, भारत माता, पूज्य डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार व पूज्य माधव सदाशिवराव गोलवलकर जी के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
ज्ञात हो कि इस सेवा शिविर के माध्यम से कार्तिक पूर्णिमा स्नान करने आए श्रद्धालुओं की असुविधा न हो व उनके रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई। किसी प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर निशुल्क दवा का वितरण किया किया जाता  है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया के जिला कार्यवाह हरनाम सिंह, सेवा प्रमुख डॉ. सन्तोष तिवारी, नगर प्रचारक अविनाश,  प्रान्त कोषाध्यक्ष राजेश्वर गिरी, प्रान्त विधि प्रमुख देव नारायण पाण्डेय, बलिया के जिला संयोजक धनंजय उपाध्याय, सह जिला संयोजक सुरेंद्र दुबे रसड़ा के जिला संयोजक विनय कुमार विशेन,सह संयोजक रसड़ा मुकेश कुमार सिंह, प्राथमिक शिक्षक आयाम सतीश सिंह, श्रीमती भारती सिंह, आरती वर्मा, रिंकू वर्मा, डॉ. शम्भू, राजेश गुप्ता महाजन, पवन, अंकित, आदित्य, मनोहर वर्मा, रुद्र के साथ सेवा विभाग, गंगा समग्र व संघ के नगर, जिला, विभाग व प्रान्त के दायित्वधारी कार्यकर्ता व स्वयंसेवक उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी जिला प्रचार प्रमुख मारुति नन्दन द्वारा दी गयी।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...