Saturday, November 18, 2023

बलिया के चार बाल वैज्ञानिकों का राज्य स्तर के लिए हुआ चयन


राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का राज्य स्तरीय आयोजन 01 से 03 दिसंबर को मिर्जापुर में
बलिया। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, नई दिल्ली द्वारा संचालित 31वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का राज्य स्तरीय आयोजन 01 से 03 दिसंबर को  विद्या शंकर पब्लिक स्कूल, अदालहत, मिर्जापुर में किया गया हैं। राज्य स्तर के निर्णायक मंडल द्वारा सभी जिलों से जिला स्तर पर चयनित 147 प्रतिभागियों में से 100 टीमो का चयन राज्य स्तर के लिए किया है।
 इसमे बलिया जिले से 04 बाल वैज्ञानिको समृद्धि सिंह और पायल सिंह आर के मिशन स्कूल सागरपाली, अथर्व मिश्रा और आयुष राव सनबीम स्कूल अगरसंडा बलिया चयनित किये गए हैं। बलिया जिले के चयनित सभी बाल वैज्ञानिक 01 से 03 दिसंबर को विद्या शंकर पब्लिक स्कूल, अदालहत, मिर्जापुर में आयोजित राज्य स्तरीय आयोजन में बलिया जिले की तरफ से जिला समन्वयक डॉ सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रतिभाग कर अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेंगे।
 बलिया जिले से चयन होने पर एकेडमिक कोआर्डिनेटर डॉ प्रतिभा त्रिपाठी, आर के मिशन स्कूल के प्रिंसिपल लाला रत्नेश्वर, डायरेक्टर हर्ष श्रीवास्तव, सनबीम स्कूल की प्रिंसिपल डॉ अर्पिता सिंह, डायरेक्टर अरुण कुमार सिंह, राष्ट्रीय बाल विज्ञान की सचिव सुमन सिंह, शिव प्रकाश राय, नीतीश पांडेय ने शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...