तट पर गोताखोर और जल पुलिस की भी व्यवस्था करने के दिए निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी रविंदर कुमार मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा स्नान की तैयारियों का श्रीरामपुर घाट पहुंचकर जायजा लिया और नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी (एसडीएम सदर)को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी वहां पहुंचकर गंगा आरती करने का मंच, प्रकाश, साउंड सिस्टम, लोगों को रात्रि विश्राम में रुकने के लिए टेंट की व्यवस्था शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था, मूल भूत व्यवस्था को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से कहा कि पहले किस प्रकार से कार्तिक पूर्णिमा स्नान की व्यवस्था होती थी इसके बारे में पता लगाए और पूरी नगरपालिका की टीम (जेई,एई सहित अन्य कर्मचारी) को अलग-अलग कार्यों की जिम्मेदारी तय करते हुए सभी कार्य समय से पहले पूर्ण कर लें। उन्होंने गंगा तट पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने और जागरूकता के लिए फ्लैक्स व बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।साथ ही तट पर गोताखोर और जल पुलिस की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
स्नान के दौरान उन्होंने साफ सफाई के विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीआरओ त्रिभुवन और एसडीएम सदर आत्रेय मिश्र मौजूद थे।
रिपोर्ट: असगर अली
No comments:
Post a Comment