Friday, November 24, 2023

आदिवासी गोंडऊ नृत्य सांस्कृतिक प्रतियोगिता 26 नवम्बर को


महाराजा बलि महोत्सव का भी होगा आयोजन
बलिया। आदिवासी गोंडऊ नृत्य सांस्कृतिक प्रतियोगिता, महाराजा बलि महोत्सव व प्रकृति के संरक्षण व संवर्धन हेतु प्रकृति शक्ति फड़ापेन बड़ादेव गोंगो 26 नवम्बर 2023 दिन रविवार को सांय चार बजे से पूर्ण रात्रि गंगा नदी पेनकोली कंसपुर दियर पर आयोजित है।
इसमें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, सोनभद्र के प्रकृति प्रेमी आदिवासी जनजाति गोंडी धर्माचार्यगण भाग लेंगे। इस आशय की जानकारी आयोजनकर्ता अरविन्द गोंडवाना ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...