Friday, November 24, 2023

गायत्री परिवार का विशेष प्रशिक्षण शिविर 25 एवं 26 नवंबर को


जनपदीय कार्यकर्ता गोष्ठी का 26 नवंबर को होगा आयोजन
बलिया। गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट गंगा जी मार्ग बलिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम -आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी कार्यक्रम के अंतर्गत माता बहनों का विशेष प्रशिक्षण शिविर दिनांक 25 और 26 नवंबर को लगेगा।

उक्त जानकारी देते हुए गायत्री शक्तिपीठ बलिया के संयोजक विजेंद्रनाथ चौबे ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर का संचालन शांतिकुंज हरिद्वार के विदुषी देव कन्या बहनों की टोली द्वारा किया जाएगा। वही जनपदीय कार्यकर्ता गोष्ठी दिनांक 26 नवंबर को समय 10:00 बजे से दिन रविवार को होगा। जिसका संचालन उप जोन समन्वयक प्रतिनिधि शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा किया जाएगा।
गोष्ठी में शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा निर्धारित केंद्रीय कार्यक्रमों में भागीदारी, ग्रामे ग्रामे यज्ञ - गृहें गृहें देव स्थापनाएं, 40 दिवसीय पूर्ण अनुष्ठान हेतु अखंड जप में भागीदारी व गायत्री माता प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव 108 कुंडिय गायत्री महायज्ञ (दिनांक 1 जनवरी से 5 जनवरी 2024) तक में विशेष भागीदारी आदि पर चर्चा की जाएगी।
  
श्री चौबे ने सभी आत्मीय भाई बहन से निवेदन किया है कि इस विशेष शिविर व गोष्ठी (शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि के )कार्यक्रम में समय से पधारने का कृपा करें।
 
 कार्यक्रम समय सारणी   
(1)-- स्वागत दीप प्रज्वलन गीत संगीत प्रातः 10:00 बजे से 10:25 तक
2)-- गर्भावोत्सव का वैज्ञानिक प्रतिपादन 10:30 से 11: 40 बजे तक
3)--x-y तथा इससे संबंधित नाटिका
4)- गर्भवती की आदर्श दिनचर्या 12:00 से 1:00 तक

लंच टाइम 1:00 से 2:00 तक

5)- वीडियो 2:00 से 2:10 तक
6)- गर्भवती का आहार 2:10 से 3:10 तक
7)-- वीडियो 3:10 बजे से 3:20 तक।

प्रश्नोत्तरी
विज्ञान दिनचर्या और आहार के विषय में यदि कोई प्रश्न हो।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...