Saturday, October 28, 2023

स्वर्णकार संघ द्वारा मनाई गई वाल्मीकि जयंती


शनिचरी मंदिर स्थित वाल्मीकि जी के मंदिर में हुआ हवन पूजन
बलिया। शहर के शनिचरी मंदिर स्थित स्वर्णकार संघ बलिया द्वारा निर्मित वाल्मीकि जी के मंदिर में बाल्मीकि जयंती के शुभ अवसर पर शनिवार को मंदिर कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम दास जोहरी के नेतृत्व में पूजन हवन संपन्न हुआ। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वर्णकार समाज के व्यापारी गण एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। इस पूजन में मुख्य रूप से घनश्याम दास जोहरी, विनोद वर्मा, संजय वर्मा, राहुल कुमार गुप्ता, आकाश पटेल बिट्टू, सरदार सरवन सिंह, व्यापारी नेता टुनटुन सराफ  एवं कमेटी के नगर अध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। उपस्थितजनों ने सभी बलिया वासियों को बाल्मीकि जयंती की ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दी है।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...