Thursday, October 19, 2023

सवेरा द वूमेन' एस हाउस का हुआ उद्घाटन

दीप प्रज्वलित कर सूर्य प्रकाश अग्रवाल ने किया शॉप का शुभारंभ
बलिया। शहर के गुरुद्वारा रोड स्थित हनुमान मंदिर के समीप द वूमेन' एस हाउस का उद्घाटन चाचा सूर्य प्रकाश अग्रवाल व चाचाय आशा अग्रवाल के द्वारा फीता काटकर किया गया। वही दीप प्रज्वलित कर शॉप का शुभारंभ किया गया। 
शॉप के प्रोपराइटर कंचन अग्रवाल पत्नी चेतन प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि इस शॉप का खोलने का मेरा मकसद है कि महिलाओं के लिए सारे आइटम एक ही छत के नीचे क्यों न दिया जाए और महिलाओं के लिए सारे आइटम एक ही छत के नीचे उपलब्ध है। और महिलाएं घर से बाहर जाती हैं तो उनको बाजारों में समझ नहीं आता है कि क्या लें। लेकिन हमारे यहां महिलाओं के लिए सारे आइटम उपलब्ध है। जिसको खोलने का सबसे बड़ा श्रेय मेरे पति श्री को जाता है।

 उद्घाटन के दौरान इंसान अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, पिंटू, संकल्प अग्रवाल, पदमा अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल, प्रदीप्ति अग्रवाल, सुरेखा, प्रीति, रोली, अनीशा व दर्जनों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...