Tuesday, October 31, 2023

शहादत दिवस पर कांग्रेसी नेता ने बच्चों के साथ मिलकर किया नमन

दीप जला अर्पित किए श्रद्धा सुमन
बलिया। शहर के शहीद पार्क चौक गांधी प्रतिमा के समीप विश्व की प्रथम आयरन लेडी महिला भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की शहादत दिवस पर मंगलवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता व सामाजिक कार्यकर्ता मदर टेरेसा बाल शिक्षा सेवा समिति के संस्थापक जाकिर हुसैन ने बच्चों के साथ में कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से आत्मा की शांति की प्रार्थना किया।

साथ ही हुसैन ने बताया कि ऐसी भविष्य में घटना दर्दनाक किसी भी भारतीय नागरिक या नेताओं का ना हो सरकार इस पर ध्यान दें। इस दौरान बबलू , डब्लू , आयरन गुड्डू, महेश गुप्ता, चंदन पाठक एवं अन्य बच्चे मौजूद रहे।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...