Sunday, October 22, 2023

विजयादशमी पर अस्त्र-शस्त्र पूजन के साथ की जाएगी शक्ति की आराधना

आरएसएम बलिया नगर द्वारा रामरती सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में मनाया जाएगा उत्सव
बलिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छह प्रमुख उत्सवों में से एक प्रमुख विजयादशमी उत्सव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया नगर द्वारा दिनाँक 24 अक्टूबर 2023 दिन मंगलवार को प्रातः 7 बजे से डॉ. रामविचार रामरती सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, रामपुर उदयभान के प्राँगढ़ में मनाया जाएगा। इस दौरान अस्त्र-शस्त्र पूजन के साथ ही शक्ति की आराधना की जाएगी। इस उत्सव को लेकर स्वयंसेवकों में बहुत उत्साह है। 

ज्ञात हो कि विजयादशमी के दिन ही सन 1925 में नागपुर में संघ की स्थापना हुई थी। इसलिए विजयादशमी उत्सव के साथ ही स्थापना दिवस समारोह भी संघ द्वारा योजना बनाकर मनाया जाता है। ज्ञात हो कि इस वर्ष संघ अपना 98वां स्थापना दिवस मना रहा है।

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...