Tuesday, October 31, 2023

सरदार पटेल की जयंती पर अपना दल द्वारा निकला गया बाइक रैली


आदमकद प्रतिमा लगाने वविभिन्न मार्गो का नामकरण हेतु भेजा पत्र
बलिया। लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मंगलवार को अपना दल (एस) इसके जिला अध्यक्ष पंकज पटेल एवं प्रदेश सचिव श्रमिक मंच आकाश पटेल द्वारा बाईक रैली आयोजित किया गया। 
साथ ही साथ जिले में सरदार पटेल की आदम कद प्रतिमा एवं पार्क और जिले के मार्गो को नामकरण करने हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल एस अनुप्रिया पटेल जी, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, महामहिम राष्ट्रपति, महा महिमा राजपाल, मुख्यमंत्री, सहित जिले के जिलाधिकारी को पत्र  आकाश पटेल प्रदेश सचिव के द्वारा लिखा गया। रैली जिला कार्यालय धनश्याम नगर कदम चौराहा से  स्टेशन रोड, जिला न्यायालय चौराहे से जिला अस्पताल, चौक, सिनेमा रोड, रामलीला मैदान से होकर पार्टी कार्यालय पर समाप्त हुआ। 

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पंकज पटेल, श्रमिक मंच प्रदेश सचिव आकाश पटेल, जिलाध्यक्ष आईटी सेल राजकुमार गुप्ता, जिला महासचिव दिलीप मौर्या, जिला सचिव अजय गुप्ता, राकेश पासवान, जिला उपाध्यक्ष राजेश पटेल,अमित पटेल, रविन्द्र पटेल, शंकरानन्द, सुरेन्द्र पटेल, श्याम सुंदर पटेल, मिथलेश पटेल , राजेश पटेल , भीम राजभर शास्त्री अभय पटेल, उमेश पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...