Tuesday, October 31, 2023

राष्ट्रीय एकता के लिए सांस्कृतिक और भावनात्मक एकता है जरूरी

एकता दिवस के रूप में मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में 31 अक्टूबर दिन मंगलवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एकता दिवस के रूप में मनाई गई। 
इस अवसर पर कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत के वर्तमान स्वरूप को निर्धारित करने में सरदार पटेल का अप्रतिम योगदान है। सरदार पटेल ने ही सैकड़ों की संख्या में विभाजित भारतीय रियासतों को एकत्र किया। कुलपति ने विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता के लिए सांस्कृतिक और भावनात्मक एकता जरूरी है। अतः हमें अपनी सोच बदलनी होगी और 'सर्वदा राष्ट्र प्रथम' के विचार को आगे बढ़ाना होगा। कुलपति ने सरदार पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित किया और परिसर के विद्यार्थियों, कर्मचारियों व प्राध्यापकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
 इस अवसर पर 'एकता के लिए दौड़' का भी आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ कुलपति ने हरी झंडी दिखाकर कर किया। संचालन डाॅ. प्रमोद शंकर पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव एस. एल. पाल, निदेशक शैक्षणिक डाॅ. पुष्पा मिश्रा, डाॅ. रजनी चौबे, डाॅ. संदीप यादव, डाॅ. शशिभूषण, डाॅ. सरिता पाण्डेय आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: विनय कुमार

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...