Tuesday, October 31, 2023

छात्र संघ चुनाव को लेकर 2 नवंबर से आमरण अनशन करेंगे छात्र


छात्र/छात्राओं का अपूर्ण रिजल्ट को पूर्ण कराने एवं छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर हुई छात्र नेताओ की बैठक
बलिया। छात्र संघ का आपात बैठक शहर के टीडी कालेज में रखा गया।  जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं का अपूर्ण रिजल्ट को पूर्ण कराने एवं छात्र संघ चुनाव कराने के लिए छात्र नेताओ की बैठक सम्पन्न हुई। 

पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक नागेंद्र बहादुर सिंह झुन्नू ने कहा कि बलिया बागियों की धरती है। यहा छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगाकर के बलिया के बागीपन पर ताला लगाया जा रहा है जिसको हम सभी छात्र नेता सहन नही करेंगे। उन्होंने कहा कि जब से छात्र संघ चुनाव नही हो रहा है  तभी से छात्रों को आर्थिक, मानसिक एवं शारिरिक दोहन किया जा रहा। अगर आज छात्र संघ होता तो कालेज एवं विश्वविद्यालय का हिमाकत नही करता कि बार बार रिजल्ट में त्रुटि हो। छात्रों के रिजल्ट अपूर्ण कर के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर उन्हे अगली कक्षाओं में प्रवेश से ही नही शिक्षा से रोका जा रहा है। वही बलिया स्थापना दिवस के नाम पर यहां रंगमंच सजाया जा रहा है और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिसका हम सभी छात्र नौजवान बहिस्कार करते है। 

आदित्य योगी ने कहा कि छात्र अपने बेहतर शिक्षा एवं भविष्य को लेकर चिंतित है जिससे छात्रों के भविष्य पर गहारा असर पड़ रहा है। विश्वविद्यालय में छात्र धन उपार्जन के साधन मात्र रह गए है। छात्र नेता आदर्श मिश्रा व पीयूष राय ने कहा कि तत्काल चुनाव कराने हेतु सतीश चन्द्र कालेज व टीडी कॉलेज में 2 नवंबर से आमरण अनशन की घोषणा की। जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

बैठक में आदित्य सिंह योगी, हर्षित दुबे, रानू पाठक, नंदन सिंह, रितेश पांडेय, मंजूर आलम, अभिषेक पांडेय, पियूष राय, सुमित वर्मा, मन्नू कुमार, देवेश तिवारी, अभिषेक सिंह, रवि पांडेय, सिद्धांत सिंह, आशु यादव, अभिषेक वर्मा, राज भारती, किशन पांडेय, आशीष यादव, रोहित कुमार मौजूद रहें।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...