Monday, September 25, 2023

पं.दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर व वृहद रोजगार मेला

डेढ़ हजार से अधिक युवाओं को मिला रोजगार
बलिया। चितबड़ागांव महरेंव मे  पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मदिन के अवसर पर बड़े ही धूमधाम से स्वास्थ्य शिविर व वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
 उक्त जानकारी देते हुए भाजपा नेता वंश नारायण राय ने बताया कि यह कार्यक्रम हम लोग हर साल करते हैं जिसमें डेढ़ हजार से अधिक छात्रों को आज रोजगार मिला। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीरज शेखर राज्यसभा सांसद, अध्यक्षता संजीव कुमार गुप्ता चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया रहे। नीरज शेखर ने अपने संबोधन में बताया कि इस समय सरकार युवाओं को काफी रोजगार की तरफ बढ़ावा दे रही है और युवाओं को भी आगे जाकर इसमें भगधारी लेना होगा। इस कैंप में 25 कंपनियां सम्मिलित हुई। किसान गोष्टी, रोजगार मेला, स्वास्थ्य मेला , उद्यान विभाग द्वारा 1000 पौधों का वितरण किया गया।
 इस दौरान विपिन कुमार राय, ओमप्रकाश वर्मा, धीरेंद्र नाथ तिवारी, आनंद कुमार सिंह, पप्पू रावत, मंगल सिंह, चंचल गुप्ता, बृजेश तिवारी, बृजेश कुमार सिंह, विशाल भूषण श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव व दर्जनों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...