Friday, September 29, 2023

द मेकअप स्टूडियो का हुआ भव्य शुभारंभ


शहर के एल आई सी मालगोदाम रोड पर खुला पार्लर
बलिया। शहर के एलआईसी रोड पर द मेकअप स्टूडियो का भव्य शुभारंभ अंशिका पांडे के द्वारा फीता काटकर  किया गया।

 प्रोपराइटर अंकित पांडे, अमित पांडे ने बताया कि हमारे यहां अनेकों प्रकार के महिलाओं के लिए मेकअप का सभी सर्विस दिया जाता है। साथ ही नेल अति, हेयर एम्सर्तशन, परामामेन्ट लीप कलर, आई केसेस, आई ब्रो एव हाइड्रा फेशियल जैसे काम हमारे यहां मुंबई और दिल्ली के एक्सपर्टों के द्वारा सेवा दिया जाता है। वही गरीब परिवार के लड़कियों के लिए शादी पर निःशुल्क मेंकअप किया जाएगा। उद्घाटन के दौरान गुड्डू जी, नवल किशोर, अभय सरार्फ व दर्जनों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...