Sunday, September 24, 2023

व्यवस्था में परिवर्तन हेतु छात्रों युवाओं को करना होगा संघर्ष


छात्र युवा फ्रंट का द्वितीय जिला सम्मेलन सम्पन्न
बलिया।  छात्र -युवा फ्रंट का द्वितीय जिला सम्मेलन रविवार को टाउन हॉल बलिया में सम्पन्न हुआ। छात्रों युवाओं की मुख्य समस्या महंगी होती शिक्षा और घटते रोजगार के सवाल पर वक्ताओं ने बातें रखी। 
वक्ताओं ने कहा कि पूंजीवादी व्यवस्था में महंगाई व बेकारी की समस्या हल नहीं हो सकती। उसके लिए व्यवस्था परिवर्तन आवश्यक है। व्यवस्था में सुधार व परिवर्तन के लिए छात्रों युवाओं को संघर्ष करना होगा। संघर्ष के लिए संघठन की वैचारिकी की कमी को दूर करना होगा। संघठन व संघर्षों में जाति धर्म की राजनीति व उपभोक्ता संस्कृति का विरोध करके समाज व राष्ट्र हित की राजनीति को विकसित करना होगा। 

सम्मेलन में मंटू जी, मिथिलेश, राजशेखर, गौरव श्रीवास्तव, राज नारायण, ब्रह्मदत्त तिवारी, श्याम नारायण सिंह , संतोष सिंह ने बातें रखी। अध्यक्षता जनार्दन सिंह और संचालक अतहर ने किया।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...